कौन राम यहाँ कौन रावण यहाँ ।
रहता तो है सिर्फ इंसान यहाँ ।
रहता तो है सिर्फ इंसान यहाँ ।
आज कृष्ण भी इंसान और कंस भी इंसान ।
देव और दानव के रूप दोनो उसीकी निषान ।
हर युग में अत्याचार अशुर देते थे ।
संहार उनका करने खुद इस्वर आते थे ।
मगर आज तो इंसान ही दानवीर कर्ण बनता है ।
हर युग में अत्याचार अशुर देते थे ।
संहार उनका करने खुद इस्वर आते थे ।
मगर आज तो इंसान ही दानवीर कर्ण बनता है ।
और इंसान ही दुस्ट दुशासन बनता है ।
आज युग मे इंसान, इंसान को मरता है
शैतान का रूप खुद ही धारण करता है ।
जहाँ पहले राख्याश को देख घबराते
हाँ आज इंसान से इंसान दर दूर भागते ।
है इस्वर कब इसान इंसान केहलाएंगे
खुद में बैठा रावण मार पाााएंगे ।
आज न राम ना कृष्ण पधारेंगे यहां
इंसान को खुद ही सजना होगा ये जहां ।
No comments:
Post a Comment