Wednesday, September 24, 2014

the RosE......

With love decorated on the petals
And essence of splurring beauty
It shows nature's finest art
that's been coloured by the almighty

It's got effortless attraction
that's very hard to reject
though it's mere a flower
But has got matchless select

When it shines in the sunlight
with a pearl touch after the rain
it flattens all others beauty
but looses up before poet's brain

Fills heart with harmony and
it chills with warmess
But express a heart's feeling
with an emotional calmness

Never feel it is alone
as it's got many bonds
And makes one heart to say
so as the other responds

Thursday, January 2, 2014

सच.. . किसे कहते है

सच.. . किसे कहते है
येह तो खुद सच को मालूम नहीं


छोटे थे तो डरते थे अँधेरे से
और सिमट जाते थे पल्लू में माँ के
और सोचते थे हर वक़्त के 
क्या सच कहते है इसे...

समझ का दायरे बदलने लगे
सब्दों बनावटी साँचे में ढलने लगे
रिश्ते अभी बने भी लगे
और हम लगा सच्चे कहते है इसे .. .

फिर थोड़े और बड़े हुए हम
यारों संग रहते थे हम
और उन्ही में ही दुनिया ढूंढने लगे हम
तो बदल गयी फिर से सच सोचते थे जिसे

पडली थोड़ी बहुत अब हमने भी
करने लगे थे काम भी
और खुस हुए हम जब हमने भी जीली ज़िंदगी
और सोचा अब सच इसे ही कहते होंगे

फिर बदल गयी सच हमारी
जब हमसफ़र संग देखि दुनिया दरी
उन्देखा था ये सारा नज़ारा सारा
और सोचा के अब सच किसे कहते है। .

सफर ज़िंदगी का हो रहा ख़त्म
अपने सारे भी अब चले गए थे दूर
बस घडी दो घडी बची थी साँसों की जब
 पताचला के ज़िंदगी भर जिसे ढूंढ रहा था वो सच एहि है.........